शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य लोड डिस्पैच सेंटर को सचिवालय फोरम ऑफ लोड डिस्पैचर द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश ने पहली बार यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को उत्तरी ग्रिड को मजबूत करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया है. यह पुरस्कार ऊर्जा प्रबंधन और ग्रिड प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य लोड डिस्पैच सेंटर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि सेंटर भविष्य में भी प्रदेश के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ कार्य करना सुनिश्चित करेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा के दोहन पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे उत्तरी ग्रिड को और मजबूत करने और उत्तर भारत के अन्य राज्यों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 HAS अधिकारियों के तबादले, दो को मिली तैनाती