शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहा सूखे का दौर अब खत्म होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों में अगले कुछ दिन में बर्फबारी या बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ राज्य के कुछ इलाकों में घने काेहरा का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में लाहौल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा और चम्बा जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार इन जिलों के ऊपरी इलाकों में 23 नवंबर को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फबारी हो सकती है. इससे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ जाएगा. विभाग ने 21 व 22 नवंबर को पूरे राज्य में मौसम के साफ बने रहने का अनुमान जताया है. 23 नवंबर को उक्त चार जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा. 24 से 26 नवंबर तक भी मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं. विभाग ने 23 व 24 नवंबर को बिलासपुर और मंडी में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए वाहन चालकों को सम्भल कर वाहन चलाने की हिदायत दी गई है.
पर्यटन कारोबार पर भी सूखे की मार
राज्य में पिछले करीब दो महीनों से वर्षा न होने से सूखे की स्थिति बन गई है और इसका फसलों व फलों पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है. सूखे के कारण अधिकतर किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर पाए हैं. सूखे से पर्यटन कारोबार भी प्रभावित होता नजर आ रहा है. कुल्लू, मनाली सहित लाहौल-स्पीति और किन्नौर के हिल्स स्टेशनों में लंबे समय से बर्फबारी का इंतजार है. बर्फबारी न होने से केवल वीकेंड में ही सैलानियों की ज्यादा आवाजाही देखी जा रही है. रोहतांग का रुख करने वाले पर्यटक वाहनों की आवाजाही में भी कमी आई है. बर्फबारी न होने से रोहतांग दर्रे में सैलानी साहसिक गतिविधियों का आनंद नहीं ले पा रहे हैं.
प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, लाहौल-स्पीति सबसे ठंडा
राज्य के न्यूनतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट से सर्दी का असर बढ़ गया है. राज्य का औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 0.8 डिग्री नीचे चला गया है, जिससे रातें बेहद ठंडी हो गई हैं. लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा ठंड है. यहां के तीन शहरों का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. ताबो, कुकुमसेरी और समधो में बुधवार को न्यूनतम तापमान क्रमशः -8.8 डिग्री, -3.6 डिग्री और -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल-स्पीति में पारे के लुढ़कने से प्राकृतिक जलस्त्रोत जम गए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ कई शहरों का रात का पारा सामान्य से नीचे रिकार्ड किया जा रहा है. शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री, सुंदरनगर में 5.8 डिग्री, भुंतर में 3 डिग्री, कल्पा में 1.2 डिग्री, धर्मशाला में 9 डिग्री, ऊना में 5 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 4.8 डिग्री, मनाली में 2.4 डिग्री, कांगड़ा में 6.5 डिग्री, मंडी में 6.9 डिग्री, हमीरपुर में 6.7 डिग्री, चम्बा में 6.4 डिग्री, कुफ़री में 7 डिग्री, बिलासपुर में 8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 8.1 डिग्री, डल्हौजी में 8.4 डिग्री, नारकंडा में 4.2 डिग्री, सियोबाग में 3 डिग्री और रिकांगपिओ में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार