शिमला: हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्री नैनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. सरकार पर माफिया का दबदबा है. खनन माफिया, ड्रग माफिया और वन माफिया पूरे प्रदेश में पैर पसार रहा है और सरकार की ओर से माफिया को संरक्षण मिल रहा है.
रणधीर शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि अवैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से दो गिरफ्तारियां की हैं. सरकार का संरक्षण मिलने पर माफिया फल-फूल रहा है.
हिमाचल भवन की नीलामी के हाईकोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्र का पूर्व की भाजपा सरकार पर दोषारोपण करना दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान सरकार कम्पनी को 64 करोड़ रुपए लौटने में नाकाम रही है और पिछली सरकार पर आधारहीन आरोप लगा रही. रणधीर शर्मा ने कहा कि न्यायाधीशों पर टिप्पणी करने के बजाय सरकार का पक्ष न्यायालय में सही तरीके से न रखने वाले अधिवक्ताओं से जानकारी लेनी चाहिए.
घाटे में चल रहे पर्यटन निगम के 18 होटलों को बंद करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस होटलों को लाभ में लाने के लिए प्रयास नहीं किए और कोर्ट में मामले की सही ढंग से पैरवी नहीं की. उन्होंने मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा कि कहीं इन होटलों को अपने मित्रों को लीज पर तो नहीं देने जा रहे.
मुख्य ससंदीय सचिव हटाने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती करने के सरकार के कदम की आलोचना करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार की माली हालत खस्ता है, तो दूसरी तरफ इस मामले में मंहगे वकील हायर कर सरकार के खज़ाने से करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी सरकार ने मुख्य संसदीय सचिवों को नहीं हटाया है.
हिन्दुस्थान समाचार