भारत के लोकप्रिय और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के प्रशंसकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर है. संगीतकार एआर रहमान और सायरा बानो ने घोषणा की है कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं. शादी के 29 साल बाद ये दोनों तलाक लेने जा रहे हैं.
सायरा बानो और एआर रहमान की वकील वंदना शाह ने जोड़े के अलग होने के फैसले पर एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, “श्रीमती सायरा और उनके पति, प्रसिद्ध संगीतकार अल्लाहक्का रहमान (एआर रहमान) दोनों की ओर से और उनके आदेश पर, वंदना शाह एंड एसोसिएट्स जोड़े के अलग होने के फैसले के संबंध में निम्नलिखित बयान जारी कर रही है.”
“शादी के कई सालों के बाद श्रीमती सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है. इस जोड़े के एक-दूसरे के प्रति प्रेम के बावजूद, उनके रिश्ते में तनाव और समस्याएं थीं. सायरा ने कहा है कि इन परेशानियों को कोई दूर नहीं कर सकता. सायरा ने सभी से इस चुनौतीपूर्ण और कठिन समय के दौरान समझदारी दिखाने और अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है. क्योंकि, वह इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही है.”
एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी. दंपति के तीन बच्चे हैं, खतीजा, रहीमा और अमीन.
इस बीच, तलाक की घोषणा के बाद रहमान के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर हमसे हमारी निजता का सम्मान करने को कहा. “हम चाहते हैं कि इस दौरान हर कोई हमारी निजता का सम्मान करे. हमें समझने के लिए धन्यवाद.” ऐसा उन्होंने पोस्ट में कहा है.
हिन्दुस्थान समाचार