मंडी: उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली का उद्घाटन करते हुए इसे फ्लैग ऑफ किया. रैली के पहले दिन मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति जिलों के 437 युवाओं ने 1.6 किमी दौड़ के साथ अपने शारीरिक परीक्षण की शुरुआत की. उपायुक्त ने प्रतिभागी युवाओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
भर्ती रैली के दौरान युवाओं में गजब का जोश और ऊर्जा देखने को मिली. सभी प्रतिभागी भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए बेहद उत्सुक नजर आए.
वर्ष 2024-25 की भर्ती प्रक्रिया शुरू
भर्ती निदेशक एआरओ मंडी कर्नल डीएस सामंत ने जानकारी दी कि अग्निवीर भर्ती रैली 18 नवंबर से मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में शुरू हो चुकी है. पहले दिन कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पिति जिलों से 437 युवाओं ने इसमें भाग लिया.
रैली से पहले 17 नवंबर को मेजर जनरल केपी सिंह, विशिष्ट सेवा मेडल धारक और एडीजी (रिक्रूटिंग स्टेट हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश), ने रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर जोर देते हुए अधिकारियों और जवानों को ईमानदारी और कैंडिडेट्स के साथ शिष्ट व्यवहार बनाए रखने की सलाह दी.
हिन्दुस्थान समाचार