धर्मशाला: धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के दूसरे दिन रविवार को पैराग्लाइडिंग के पायलटों ने अपनी दक्षता दिखाई. प्रतियाेगिता के पहले दिन स्पेन के पायलट डेविड ने पहला स्थान, कजाकिस्तान के चरमक दूसरे और भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय तीसरे स्थान पर रहे.
एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) के तत्वावधान में आयोजित प्रतियाेगिता में नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट के टेक आफ प्वाइंट से उड़ान भरी.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार के प्रदर्शन के आधार पर स्पेन के पायलट डेविड प्रथम, कजाकिस्तान के चरमक दूसरे थाैर भारत के जिला चंबा के खजियार के अक्षय तीसरे स्थान पर रहे.
नरवाणा एडवेंचर क्लब के मीडिया प्रभारी मुनीष कपूर ने बताया कि धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के लिए देश-विदेश के 126 पायलट ने आवेदन किया था, जिनमें से इवेंट के लिए 73 पायलटाें का चयन किया गया था. इवेंट में रविवार को टेक आफ साइट से भारत, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल व यूएसए के पायलटाें के अलावा इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल के जवानाें ने भी भाग लिया. उन्हाेंने बताया कि इस तरह के इवेंट के माध्यम से देश-विदेश के पायलटाें को एक-दूसरे देश की आवोहवा व संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलता है, जिससे साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ पर्यटन गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में मनाएगी जश्न