Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा के माड़ इलाके में आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है.
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इसमें दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. वहीं मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. इस बीच 5 नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर सामने आई है.
आपको बता दें कि राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भी शुक्रवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मोहला मानपुर अंबागढ़ के पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ शुक्रवार शाम चार से पांच बजे की बीच हुई. नक्सलियों के खुर्सेकला जंगल में मौजूद होने की सूचना पर सर्चिंग पर डीआरजी मानपुर, बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के जवान निकले थे. जब सुरक्षा बलों की टीम खुर्सेकला जंगल से गुजर रही थी, उस दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई. फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से फरार हो गए. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है.
हिन्दुस्थान समाचार