Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में रात को लगी आग से हाहाकार मचा हुआ है. केंद्र में भर्ती 10 नवजात शिशु हताहत हुए हैं. इनमें सात की पहचान हो चुकी है. जबकि 39 नवजात को हादसे में सुरक्षित निकाले गए हैं. पीड़ित परिवारों की मदद से बाकी तीन बच्चों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक जताया है.
प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग होने के बाद लगी थी. राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृत नवजात के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही तीन कमेटियां गठित कर उनसे पूरे प्रकरण की जांच शुरू कराई जा रही है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. हर पहलू से जांच कराई जा रही है. पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी. इसे स्वास्थ्य विभाग करेगा. दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा. अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी. इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. जांच में अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है.
उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि फरवरी में यहां अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था. जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी. यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, घटना के कारणों को तथ्यात्मक रूप से सामने लाया जाएगा. सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात को हुए झांसी मेडिकल कालेज हादसे पर गहरी संवेदना जताई. आग लगने से हुई नवजात शिशुओं की मौत से व्यथित प्रधानमंत्री ने ईश्वर से पीड़ित परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. पीएम ने आज सुबह एक्स हैंडल पर लिखा, ”हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कालेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.”
हिन्दुस्थान समाचार