शिमला: सिखों के पहले गुरू श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व शुक्रवार को देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी शिमला में भी श्री गुरु नानक जी की जयंती पर गुरुद्वारों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा गया है. गुरुद्वारा सिंह सभा शिमला द्वारा सुबह 4:45 बजे गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया. इसके साथ ही नितनेम पाठ, सुखमनी साहिब, अखंड पाठ, सहज पाठ साहिब किया गया. लुधियाना से आए रागी बलजीत सिंह ने कीर्तन संगत को निहाल किया.
इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि गुरु नानक जयंती पर शिमला के गुरुद्वारा में पहुंची संगत के लिए गुरु नानक देव के कई उपदेश दिए जा रहे हैं. गुरु नानक देव जी ने समाज सुधार के लिए ज्ञान का प्रकाश फैलाया था. यही कारण है कि इनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है.
इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने गुरु नानक देव जयन्ती के अवसर पर बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में जाकर शीश नवाया और लोगों को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्यौहार सिक्खों के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है और गुरु नानक द्वारा दिए गए एकता, शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव और सेवाभाव के संदेश के मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है.
हिन्दुस्थान समाचार