शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिक्ख समुदाय के लोगों को बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु पर्व सिक्खों का पवित्र त्यौहार है, जिसे सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि गुरू नानक ने लोगों को एकता, समरसता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया है.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बधाई संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी ने स्नेह, शांति तथा साम्प्रदायिक सद्भाव का सन्देश दिया है. उन्होंने कहा कि गुरू नानक जी ने विनम्रता और मानवता की सेवा करना सिखाया है.
साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को विशेष रूप से सिख समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना कर समाज में आपसी भाईचारे, समानता और मानवता की भावना को प्रबल किया. उनका जीवन और उपदेश आज भी हमें मार्गदर्शन प्रदान करता है. उन्होंने अपने शिक्षाओं के माध्यम से समाज में जातिवाद, भेदभाव और असमानता के खिलाफ संघर्ष किया, जो आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गुरु नानक देव के उपदेशों के जरिए हमें मानवता, सेवा और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है, और उनकी शिक्षाएं आज भी हमारे समाज को एकजुट करने का कार्य करती हैं.
हिन्दुस्थान समाचार