नई दिल्ली: सारे देश में आज गुरुनानक जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। देश के सभी गुरुद्वारों को सजाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स हैंडल पर अपलोड वीडियो क्लिप में अपने विचार व्यक्त किए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ” श्री गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाए. श्री गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें. यह हमें समाज की सेवा करने के लिए भी प्रेरित करें.
इस मौके पर राजधानी दिल्ली के समस्त गुरुद्वारों को रोशन किया गया है. बंगला साहिब गुरुद्वारा में संगत का तांता लगा हुआ है. देश के सभी हिस्सों में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार