शिमला: हिमाचल प्रदेश में तापमान तेजी से गिर रहा है और नवंबर के महीने में ही कई इलाकाें में पारा माइनस में पहुंच गया है. राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है. सुखद बात यह है कि शुष्क ठंड से लोगों को निजात मिल सकती है. दरअसल 148 घण्टे बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम करवट लेगा और कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी का दौर देखने को मिलेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार 15 व 16 नवंबर को मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी होने की सम्भावना है. राज्य की उच्च पर्वत श्रंखलाओं पर बीती रात भी हल्की बर्फबारी हुई. किन्नौर जिला के रिकांगपिओ में 62 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलीं. हालांकि राज्य के पहाड़ी व मैदानी भागों के मौसम में कोई बदलाव नहीं आया और लोग सूखी ठंड से परेशान हैं.
लाहौल-स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां बीती रात न्यूनतम पारा -5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विंटर सीजन में पहली बार यहां पारा इतना दर्ज हुआ है. इसके साथ ही यह सीजन की सबसे सर्द रात रही. इससे पिछली रात ताबो का पारा -4.5 डिग्री सेल्सियस था. इस तरह एक रात में पारा 1.4 डिग्री लुढ़क गया.
उधर, राज्य के मैदानी भागों में दोपहर तक धुंध छाने से कंपकंपी बढ़ गई है. बुधवार को बिलासपुर, मंडी और ऊना में घना कोहरा छाया रहा. इससे दृश्यता में काफी गिरावट आ गई है और हवाई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. बिलासपुर में दृश्यता 30, सुंदरनगर व ऊना में 20 मीटर औऱ मंडी में 500 मीटर रही. धुंध से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र, सुजानपुर, ऊना और मंडी जिला की बल्ह घाटी में अगले चार दिन घरा कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है. वाहन चालकों को कोहरे के समय संभल कर वाहन चलाने की हिदायत दी गई है. 14 नवंबर को समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 15 व 16 नवंबर को मध्यवर्ती व उच्च् पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों के बरसने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. 17 से 19 नवंबर तक भी पूरे प्रदेश में मौमस के शुष्क बने रहने के आसार हैं.
22 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा
इस बीच राज्य के कई शहरों का न्यूनतम तापमान गिर रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में -0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. राज्य के 22 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकार्ड हुआ है.
ताबो के बाद लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -1.2 डिग्री, केलांग में 0.4 डिग्री, कल्पा में 1.5 डिग्री, समधो में 1.4 डिग्री, मनाली में 5.2 डिग्री, सियोबाग में 5.3 डिग्री, नारकंडा में 5.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 4.9 डिग्री, भुंतर में 5.5 डिग्री, बजुआरा में 5.7 डिग्री, सोलन में 7.5 डिग्री, कुफरी में 7.9 डिग्री, भरमौर में 7.8 डिग्री, सैंज में 7.7 डिग्री, मशोबरा में 8.6 डिग्री, सुंदरनगर में 7.7 डिग्री, पालमपुर में 8.5 डिग्री, हमीरपुर व कांगड़ा में 9.6 डिग्री, मंडी में 9.3 डिग्री, चम्बा में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 10.6 डिग्री, धर्मशाला में 11.5 डिग्री, ऊना में 11.2 डिग्री, नाहन में 13.1 डिग्री, बिलासपुर में 12.4 डिग्री और जुब्बड़हट्टी मे 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
हिन्दुस्थान समाचार