रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. सुबह 7 बजे से 5 बजे तक वोट डाले गए. सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डॉ. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है. अब दूसरे चरण का चुवान 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे. शाम 5 बजे तक कुल 64.86% वोटिंग हुई. जिसमें सबसे ज्यादा वोट
43 सीटों पर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
सरायकेला-खरसावां में 66.38 प्रतिशत
लोहरदगा में 65.99 प्रतिशत,
गुमला में 64.59 प्रतिशत
सिमडेगा में 64.31 प्रतिशत
खूंटी में 63.35 प्रतिशत
लातेहार में 62.81 प्रतिशत
गढ़वा में 61.06 प्रतिशत
पश्चिमी सिंहभूम में 60.35 प्रतिशत
रामगढ़ में 59.22 प्रतिशत
पूर्वी सिंहभूम में 58.72 प्रतिशत
कोडरमा में 58.13 प्रतिशत
हजारीबाग में 57.16 प्रतिशत
पलामू में 56.57 प्रतिशत
रांची जिले में 53.40 प्रतिशत
हिन्दुस्थान समाचार