नाहन: सिरमौर जिले का प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला विधिवत रूप से शुरू हो गया है. मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेनू मंच पर दीप प्रज्ज्वलन कर मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही है और नए कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी समय में भाजपा ने जो संस्थान खोले थे, उन्हें अब बंद किया जा रहा है ताकि प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था स्थापित की जा सके.
सुक्खू ने आगे कहा, “आज प्रदेश सरकार ने किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. हमारी सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है.”
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर चुटकी लेते हुए सुक्खू ने कहा, “जयराम को समोसा बहुत पसंद है, शायद वे समोसा की दुकान ही खोल लें.”
इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, पच्छाद से विधायक रीना कश्यप, नाहन विधायक अजय सोलंकी और पोंटा विधायक सुखराम चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: अब डिपुओं में ‘विलंबित’ तेल की सप्लाई करना चाहती है सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर