शिमला: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यहां केवी मोहन कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘जलराशि’ का विमोचन किया. वह केरल स्थित साहित्यिक संस्था भाषा समन्वय वेदी के सदस्य हैं. इस पुस्तक में 24 कहानियों का संकलन है और केरल की इन कहानियों को मलयालम से हिन्दी में रूपान्तरित किया गया है.
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. आरसु के नेतृत्व में भाषा समन्वय वेदी संस्था के बीस सदस्यीय दल ने उप-मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट की. भाषा समन्वय वेदी एक सांस्कृतिक साहित्यिक संगठन है. यह संस्था भाषाओं के बीच सांस्कृतिक समन्वय, अनुवाद के माध्यम से भाषायी मैत्री को प्रोत्साहन, विश्व साहित्य और भारतीय साहित्य को बढ़ावा और युवा अनुवादकों को प्रोत्साहन प्रदान करती है. इस संस्था ने हिमाचल की कहानियों को पहाड़ी भाषा व हिन्दी और हिन्दी से मलयालम भाषा में भी रूपान्तरण किया है.
उप-मुख्यमंत्री ने भाषा समन्वय बेदी संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से भाषायी संस्कृति का आदान-प्रदान सुनिश्चित होता है. संस्था द्वारा भाषाओं के बीच भाईचारा बढ़ाकर सांस्कृतिक स्तर पर सराहनीय प्रयास किए जा रहें हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भाषा, संस्कृति और सभ्यता अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा, मंडी की शिवरात्री, चम्बा के मिंजर मेले जैसे सांस्कृतिक आयोजनों से देश-विदेश की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है. देव भूमि हिमाचल प्रदेश में मंदिर और शक्ति पीठों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने शिमला के रामपुर में NJPC परियोजना स्थल का किया दौरा