शिमला: शिमला जिला के रामपुर में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने 1500 मेगावाट क्षमता के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना स्थल का दौरा किया. उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं. राज्यपाल ने भूमिगत सुरंग और टरबाइन परिसर का भी दौरा किया, जहां परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने उन्हें परियोजना की अभियांत्रिकी से अवगत करवाया.
इसके उपरान्त, राज्यपाल को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से परियोजना की विभिन्न उपलब्धियों और अन्य गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया. महाप्रबंधक विद्युत विकास महाजन और पंकज चौधरी ने भी प्रस्तुतिकरण दिया.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एसजेवीएन ने देश को विद्युत क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि यह लाभ अर्जित करने वाले कुछ प्रमुख संगठनों में से एक है और यह केंद्र सरकार की एक महत्त्वपूर्ण संपत्ति है. साथ ही राज्यपाल ने हार्ड कोटिंग चैंबर का भी दौरा किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: तीन सौ साल बाद छोटी काशी मंडी पहुंचे देव श्रृंगा ऋषि, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत