शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुखी ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है और आगामी दिनों में ठंड चरम पर होगी. मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक धुंध लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगी.
मौसम विभाग ने 15 नवम्बर तक मैदानी इलाकों में धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सुबह व शाम को अधिक धुंध छाए रहने की आशंका है. मंडी और बिलासपुर जिलों में धुंध के कारण लोगों खासकर वाहन चालकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. इन जिलों में पिछले एक हफ्ते से धुंध का खासा असर देखा जा रहा है. धुंध छाए रहने से सड़क मार्गों पर विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई है. ऐसे में वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की एडवाइजरी और फॉग लाइट का प्रयोग कर वाहन चलाने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने आज राज्य के उच्च पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी की संभावना जताई है. 12, 13 व 14 नवम्बर को मौसम साफ रहेगा जबकि 15 व 16 नवम्बर को मैदानी इलाकों को छोड़कर अन्य हिस्सों में वर्षा व बर्फबारी का अनुमान है. 17 नवम्बर को मौसम साफ़ रहेगा.
इस बीच राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में मौसम साफ रहा. प्रदेश में कहीं भी बर्फबारी व बारिश दर्ज नहीं की गई लेकिन प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. लाहौल स्पीति जिला में सीजन की सबसे सर्द रात रही. यहां के ताबो में बीती रात न्यूनतम तापमान -4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इससे पिछली रात -3.7 डिग्री था. अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है.
14 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे
राज्य में बढ़ती ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 14 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति के ही कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री, केलंग में 0.7 डिग्री, समधो में 3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 3.4 डिग्री, विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में 6.8 डिग्री, शिमला में 11.2 डिग्री, सुंदरनगर में 10.5 डिग्री, भुंतर में 8 डिग्री, धर्मशाला में 13 डिग्री, ऊना में 12.6 डिग्री, नाहन में 14.9 डिग्री, पालमपुर में 9.5 डिग्री, सोलन में 9.8 डिग्री, मंडी में 11.8 डिग्री, कांगड़ा में 11.9 डिग्री, कुफ़री में 10.5 डिग्री, नारकंडा में 7.6 डिग्री, भरमौर में 9.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 6.7 डिग्री, सियोबाग में 7.3 डिग्री, बजुआरा में 8.2 डिग्री, सैंज में 9 और मशोबरा में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार