मुंबई: भाजपा के शीर्ष नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला जिले में शनिवार को चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस मजबूत हुई तो देश मजबूर हो जाएगा. इसके कई उदाहरण देश देख चुका है. इसलिए देश को मजबूत बनाए रखने के लिए भाजपा-नीत एनडीए को मजबूत बनाना जरूरी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह भलीभांति जानती है कि देश जितना कमजोर होगा, वह उतना ही मजबूत होगा लेकिन जब कांग्रेस मजबूत होगी तो देश असहाय हो जाएगा. इसी वजह से कांग्रेस ने विभिन्न जातियों में विभाजन पैदा किया है. हमारी जातियों को एक करो, अगर हमारी जातियां एक नहीं होंगी और आपस में लड़ती रहेंगी तो कांग्रेस हमारा हक छीन लेगी. मोदी ने कहा कि यह उनकी (कांग्रेस) साजिश है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है. उन्हें चुनाव में पराजित किया था. डॉ. आंबेडकर को भारत रत्न तब दिया गया, जब देश में गठबंधन की सरकार थी. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में डॉ. आंबेडकर का संविधान लागू नहीं किया था. हमने जम्मू-कश्मीर में डॉ. आंबेडकर का संविधान लागू कर अनुच्छेद 370 हटाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में महाराष्ट्र ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. इसके पीछे महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति ही मुख्य कारण है. इसके पीछे का कारण राज्य के लोगों की राजनीतिक समझ और उनकी दूरदर्शिता है. हमारी सरकार को केंद्र में आए अभी 5 महीने ही हुए हैं. इन पांच महीनों में लाखों करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किये गये हैं. इसमें महाराष्ट्र से संबंधित बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी हैं. पिछले दो कार्यकाल में हमारी सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाये हैं. अब हम गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाना शुरू कर रहे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि चुनाव के समय 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का वादा किया गया था. हमारी सरकार ने बुजुर्गों की सेवा के लिए यह योजना शुरू की है. 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को वय-वंदना आयुष्मान कार्ड मिलना शुरू हो गया है. इस योजना से सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ-साथ हर वर्ग, हर समुदाय और हर धर्म के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा.
हिन्दुस्थान समाचार