मीरजापुर: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार की देर रात विंध्यधाम पहुंच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया.
राज्यपाल पत्नी जानकी शुक्ल के साथ आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी की विधि विधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर परिसर में विराजमान देवी देवताओं का पूजन कर सबके कुशलता की कामना की. दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल का स्वागत नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल ने किया.
राज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने राज्यपाल को अंगवस्त्रम के साथ मां विंध्यवासिनी का चित्र भेंट किया.
हिन्दुस्थान समाचार