शिमला: राजधानी शिमला में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हुए कैदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कैदी की पहचान सुंदर सिंह पुत्र चेतराम निवासी जब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है. वह चैक बाउंस के एक मामले में एक साल के कारावास की सजा काट रहा था. पुलिस ने बीती रात करीब पौने दो बजे हीरानगर के पास चेली के जंगल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने कैदी के फरार होने पर मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना शुक्रवार शाम को पेश आई, जब कैदी को आईजीएमसी अस्पताल से उपचार के बाद वापिस कंडा जेल लाया जा रहा था. उसकी सुरक्षा में दो पुलिस कांस्टेबल तैनात थे. कैदी को सरकारी बस में आईजीएमसी से कंडा जेल ले जाया जा रहा था. इसी बीच उपनगर टूटू के पास हीरानगर पेट्रोल पंप के पास कैदी पुलिस को चकमा देते हुए बस से उतरकर फरार हो गया है.
हालांकि पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और काफी देर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस स्टेशन बालूगंज और पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई.
फरार कैदी को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है. वहीं हीरानगर के जंगल में उसकी तलाश की गई. पुलिस ने जिले के प्रवेशद्वारों पर भी नाकेबंदी कर दी थी. आधी रात के बाद वह चेली के जंगल में पुलिस के हत्थे चढ़ा.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने शनिवार को बताया कि पुलिस हिरासत से भागे कैदी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कैदी के पुलिस हिरासत से भागने पर बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार