नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ-साफ नजर आ रहा है. ब्याज दरों में कटौती की बात से उत्साहित अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही. हालांकि आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण यूरोपीय बाजार मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पहले दिए गए संकेत के मुताबिक ही ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने बयान जारी करके कहा कि रोजगार और महंगाई लक्ष्यों को प्राप्त करने के जोखिम लगभग संतुलन में हैं. कमेटी अपने ड्यूल मैंडेट के दोनों पक्षों के जोखिमों को लेकर चौकस है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस फैसले का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में तेजी आ गई. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,973.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 285.89 अंक यानी 1.51 प्रतिशत उछल कर 19,269.36 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,763.34 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान तेजी के साथ कारोबार करने के बाद अंत में हुई बिकवाली की वजह से मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,140.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके विपरीत सीएसी इंडेक्स ने 0.75 प्रतिशत उछल कर 7,425.60 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 323.21 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,362.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. गिफ्ट निफ्टी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,261 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत लुढ़क कर 1,464.08 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 185.70 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,767.64 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.50 प्रतिशत फिसल कर 3,453.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,478.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 147.18 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,556 अंक के स्तर पर बना हुआ है. स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,730.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.88 प्रतिशत उछल कर 7,307.46 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 2,565.38 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई गिरावट, जानें रेट