शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर में निगुलसरी के समीप एक आल्टो कार हादसे का शिकार हुई. कार नेशनल हाईवे-पांच पर सड़क से फिसलकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में पदम सिंह निवासी गांव रूशक्लंग तहसील पूह, किन्नौर उम्र 49 वर्ष की मौत हो गई. कार में वह अकेला ही मौजूद था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम पदम सिंह अपने वाहन में रामपुर से गांव रुशकलंग जा रहा था कि निगुलसरी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने भावानगर हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
उधर, एक अन्य घटना में किन्नौर के रली पुल के समीप एक चलती कार में अचानक आग लग गई. इसमें कार धू-धू कर जल गई. हालांकि इस हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भारद्वाज के पिता का निधन, CM सुक्खू ने जताया शोक