धर्मशाला: कांगड़ा पुलिस थाना के तहत तरसूह में पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त आरोपित के घर में रेड करके मौका से लाखों के सोने चांदी के गहनों सहित 26.10 ग्राम चिटटा और नकदी भी बरामद की है. आरोपित की पहचान पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा (तरसूह) के रूप में हुई है, जो कि लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एसएचओ कांगड़ा थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तरसूह में पवन कुमार के घर में रेड की. इस दौरान पुलिस ने पवन कुमार के घर से 26.10 ग्राम चिटटा बरामद किया है. साथ ही करीब 20 लाख रुपये कीमत के 241.7 ग्राम सोने के गहने, 1 किलो 207 ग्राम चांदी के गहने और 44 हजार 580 रुपये की नकदी भी पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी का फोन व बोइंग मशीन भी बरामद की है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर से बरामद आभूषण ड्रग तस्करी के पैसे से बनाए गए होंगे, ऐसी संभावना है. साथ ही आरोपी की प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट और बैंक पासबुक भी सीज की गई हैं.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी पवन कुमार पिछले 5 साल से ड्रग तस्करी के धंधे में लिप्त है. पहले भी उसके कब्जे से चिटटे की कम मात्रा में बरामदगी होने के चलते उसे जमानत मिलती रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढें: गोबर खरीदने की गारंटी से पीछे हट रही सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर