शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पुतड़ियाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की जहां 147 जन शिकायतें प्राप्त हुईं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी इस कार्यक्रम में अपनी पूरी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि जनता की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने पुतड़ियाल क्षेत्र के लिए कई विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने पुतड़ियाल विद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण और पर्याप्त स्टाफ के साथ उप-स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लालू-धनियारा और पुतड़ियाल तलाई सड़क मार्ग के निर्माण लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पार्क और खेल मैदान विकसित करना भी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले के साथ-साथ प्रदेश भर में सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बीच 75 लाख लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार कठोर फैसले ले रही है. उन्होंने लोगों की भलाई और कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त बिजली, पानी और बस परिवहन के वायदे किए गए. उन्होंने कहा कि चुनावों से महज कुछ दिन पहले बिना किसी बजट प्रावधान के 900 संस्थानों को खोलने और अपग्रेड करने के फैसले लिए गए जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर विपरीत प्रभाव पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने लोगों को सुविधाएं देने के बजाय राजनीति की जिससे राज्य के संसाधनों को क्षति हुई. उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन मेरी कर्मभूमि है और उन्होंने 20 साल से ज्यादा समय से यहां के लोगों की सेवा की है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, और मल्ल्किार्जुन खड़गे का आभार व्यक्त करते हुए कि काम के दम पर सभी का भरोसा जीतकर वे मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि वे पूरे समर्पण और लगन के साथ काम करते हुए लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: वोकेशनल शिक्षकों को लेकर सुक्खू सरकार का सकारात्मक दृष्टिकोण: रोहित ठाकुर