US Election Result 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत का ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने यहां के वेस्ट पाम बीच में अपने अभियान की वॉच पार्टी में देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह जीत अविश्वसनीय और ऐतिहासिक है. उन्होंने देश के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.
वेस्ट पाम बीच में डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ मंच पर जेडी वेंस, उनकी पत्नी मेलानिया और अभियान के कर्मचारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह बड़ी राजनीतिक जीत है. ट्रंप ने इस मौके पर जेडी वेंस को अगले उपराष्ट्रपति के लिए बधाई भी दी. वेंस ने कहा कि यह ट्रंप की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी है.
रिपब्लिकन ट्रंप ने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी ने इतिहास रचा है. आज का अवसर उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने कहा, “अमेरिका ने हमें एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है.”
ट्रम्प ने अपनी पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रथम महिला बताया. उन्होंने संबोधन में अपने सभी बच्चों का नाम लिया और चुनाव प्रचार में योगदान के लिए उनका आभार जताया. ट्रंप ने अपने अभियान के महत्वपूर्ण स्तंभ एक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को “अद्भुत” व्यक्ति बताया. ट्रंप ने एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का नया सितारा बताया.
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने इस चुनाव में जीत की घोषणा कर दी है लेकिन वे अभी तक इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की आवश्यक संख्या तक नहीं पहुंच पाए हैं. उन्हें 270 वोटों की आवश्यकता है, लेकिन वे इससे चार वोट पीछे हैं. कमला हैरिस 218 वोटों पर हैं.
हिंदुस्थान समाचार