Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में हिंदू मंदिर पर सोंवार को कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले का मामला अब गहराता जा रहा है. जिसको लेकर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीते दिन ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना को बेहद चिंताजनक बताया है.
बता दें कि विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान कैनबरा में कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर में बीते दिन जो भी हुआ, वो स्पष्ट रूप से बहुत चिंताजनक था. उन्होंने आगे कहा कि कनाड़ा में जो चरमपंथी ताकतों हैं, उन्हें पॉलिटिकल स्पेस मिल रहा है. कनाडा की ओर से भारतीय राजनयिकों की लगातार निगरानी की जा रही है, जो की बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.
गौरतलब है कि बीते दिन (सोमवार) ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में हिंदू समुदाय बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गया. इन्होंने भारी संख्या में हमलों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों की ओर से बंटोगे तो कटोगे, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए गए. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया हो इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साल 2023 में आंतकवादी अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाड़ा में विवाद खड़ा हो गया है.