मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर दिन एक नए झूठ के सहारे आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश के वर्तमान आर्थिक हालात सबके सामने हैं. बिना केंद्र सरकार के सहयोग के न ही कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है और न ही पेंशनधारियों को पेंशन. सरकार प्रदेश में राजस्व अर्जन के विकल्पों को भी सुदृढ़ नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2027 में हिमाचल पूरी तरह आत्मनिर्भर हो जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री यह नहीं बता रहे हैं कि यह लक्ष्य हासिल कैसे किया जाएगा सरकार हर महीना क्षमता से ज्यादा ऋण लेने के मॉडल पर आगे बढ़ रही है. हर महीना एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज लेना सुक्खू सरकार का रूटीन है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रदेश सरकार ऐसा क्या कर रही है जिससे कि अगले तीन साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार झूठ बोलकर दिन काट रही है. उन्होंने कहा कि सरकार एक जन कल्याणकारी राज्य के रूप में कार्य नहीं कर रही है. सरकार प्रदेश की आय बढ़ाने वाले साधनों को विकसित करने पर ध्यान नहीं दे रही है. उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं. औद्योगिक क्षेत्रों में माफिया हावी है. सरकार की नीतियों और उपेक्षा के कारण उद्योग प्रदेश से पलायन कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की आर्थिक स्थिति कैसे मजबूत होगी. केंद्र सरकार ने पूर्व सरकार के प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेज पार्क की सौगात दी थी. लेकिन आज वह भी प्रदेश सरकार की राजनीति में फंस रहा है. .
सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव बैठक में हुए शामिल
नेता प्रतिपक्ष ने आज भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर कार्यालय में आयोजित सक्रिय सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव के दृष्टिगत हुई बैठक में भाग लिया. बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने और आगामी संगठनात्मक चुनाव पर सार्थक चर्चा हुई. इस बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, संगठनात्मक चुनाव अधिकारी व लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सुंदर नगर जिला अध्यक्ष हीरालाल, सुन्दर नगर विधायक राकेश जंवाल समेत सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष जाएंगे आस्ट्रेलिया, सिडनी में 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में लेंगे भाग