शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां आस्ट्रेलिया के सिडनी में 5 से 8 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में उनके साथ विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और सचिव यशपाल शर्मा भी जाएंगे.
सम्मेलन में देश के सभी राज्य विधान मण्डलों के पीठासीन एवं उपपीठासीन अधिकारी भाग लेंगे जिसमें केन्द्र शासित प्रदेशों के पीठासीन अधिकारी भी शामिल हैं. इस विशेष आयोजन में राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के चेयरमैन और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहेंगे.
कुलदीप सिंह पठानियां जो राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र जोन 2 के संयोजक हैं. सम्मेलन के दौरान तीन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. सम्मेलन के बाद वे न्यूजीलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया के अध्ययन प्रवास पर भी जाएंगे, जहां वे इन देशों की राजनीतिक, आर्थिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का गहन अध्ययन करेंगे.
पठानियां ने इस सम्मेलन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह वैश्विक विचारधारा, सद्भावना, और शांति का महासंगम है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विश्व को एक मंच पर लाते हैं और सभी देशों के प्रतिनिधि अपने दृष्टिकोण साझा करते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने बिझड़ी में नए उप-मंडल कार्यालय का किया उद्घाटन, BJP पर भी साधा निशाना