शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी में लोक निर्माण विभाग के नए उप-मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नए कार्यालय के खुलने से डढवाल क्षेत्र में सड़कों के रख-रखाव में सुधार होगा जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले बड़सर उपमंडल पर 600 किलोमीटर सड़कों का रख-रखाव किया जा रहा था लेकिन नए कार्यालय के उद्घाटन से लोक निर्माण विभाग अब अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेगा.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 3.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12 किलोमीटर लंबी बड़सर-शाहतलाई सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि यह सड़क लाखों श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो हर वर्ष शाहतलाई, दियोटसिद्ध और अन्य धार्मिक स्थलों पर आते हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 किलोमीटर लंबे सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क मार्ग के उन्नयन की आधारशिला भी रखी जिसके लिए 26.32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सड़क मार्ग अभी 3.2 मीटर चौड़ा है जिसका 5.5 मीटर तक विस्तारीकरण किया जाएगा.
बाद में नादौन और शाहतलाई में मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उन्होंने बताया कि उन्होंने शिमला में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बजट की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने दस में से पांच गारंटियों को पहले ही पूरा कर लिया है और अन्य गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता बेतुकी और आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपने कर्मचारियों को एक महीने में दो बार वेतन अदा किया है लेकिन यह जानकारी प्रधानमंत्री को नहीं दी गई.
सुखविंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 22 महीने के कार्यकाल में कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक बार वेतन में देरी को ही सुर्खियों में लाया गया, जबकि सरकार जनता को सुविधाएँ प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को 2027 तक आत्मनिर्भर और 2032 तक देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
हिन्दुस्थान समाचार