शिमला: हिमाचल प्रदेश में नवंबर के ठंडे महीने में भी गर्मी पसीने छुड़ा रही है. एक माह से अधिक समय से पूरे प्रदेश में ड्राई स्पैल चल रहा है और लोग बादलों के बरसने का इंतजार कर रहे हैं. आगामी एक हफ्ते तक राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं है.
सूखे मौसम की वजह से सूबे में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. मैदानी भागों में दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है, जबकि रात का पारा गिर रहा है और जनजातीय क्षेत्रों में न्यूनतम माइनस में पहुंच गया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कई शहरों के अधिकतम तापमान ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं. धर्मशाला और सोलन शहरों में नवंबर माह का सबसे अधिक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. सोलन का अधिकतम रविवार को 29 डिग्री और धर्मशाला का 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार इससे पहले साल 2020 में सोलन का दिन कापारा 28.7 डिग्री था. इस तरह धर्मशाला में वर्ष 2022 में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. बीते दो नवंबर को उना व केलांग में भी नवंबर का अब तक सबसे ज्यादा पारा दर्ज हुआ था. राज्य में मानसून की विदाई के बाद से बारिश नहीं हुई है, जिससे गेहूं की बिजाई में विलंब हो रहा है. इसके अलावा सेब के पौधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है.
लाहौल-स्पीति के ताबो में पारा -1.1 डिग्री
राज्य में बारिश ने होने से सुखी ठंड पड़ रही है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे बना हुआ है. लाहौल-स्पीति के ताबो में सोमवार को न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा. इसी जिला के कुकुमसेरी में पारा 0.3 डिग्री, केलांग में 3 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में 5 डिग्री व रिकांगपिओ में 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मनाली में बढ़ी ठिठुरन, शिमला की रातें हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना से गर्म
हिल्स स्टेशन मनाली में भी ठंड बढ़ रही है. यहां रात का पारा तेजी से गिर रहा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिलचस्प बात यह है कि अन्य हिल्स स्टेशन शिमला में ठंड का नामोनिशान नहीं है और यहां की रातें मैदानी जिलों हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा से गर्म हैं. शिमला में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, वहीं हमीरपुर में 11.7 डिग्री, मंडी जिला के सुंदरनगर में 9.7 डिग्री, ऊना में 10.6 डिग्री और कांगड़ा में 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य प्रमुख शहरों की बात करें, तो भुंतर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री, धर्मशाला में 13.8 डिग्री, नाहन में 16.7 डिग्री, पालमपुर में 10.5 डिग्री, सोलन में 10.4 डिग्री, मंडी में 12.3 डिग्री, बिलासपुर में 12.6 डिग्री, चंबा में 11.4 डिग्री, डल्हौजी में 12.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14.3 डिग्री, कुफरी में 11 डिग्री, नारकंडा में 9.1 डिग्री, भरमौर में 10.6 डिग्री, धौलाकूआं में 15.3 डिग्री, कसौली में 15.4 डिग्री, पांवटा साहिब में 18 डिग्री, सराहन में 13 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 17 डिग्री, मशोबरा में 12.4 डिग्री, नेरी में 16.7 डिग्री, सैंज में 10.9 डिग्री और बजुआरा में 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
10 नवंबर तक नहीं बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश मे कोई असर नहीं दिखाई देगा. आगामी 10 नवंबर तक राज्य में बारिश-बर्फबारी होने की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.
हिन्दुस्थान समाचार