अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां रानीखेत जा रही बस सल्ट तहसील के मरचूला के कूपी गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. अचानक नियंत्रण बिगड़ने से यह बस 100 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.
बता दें कि बस में तकरीबन 42 यात्री सवार थे, जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन की पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को बाहर निकाल रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस को अल्मोड़ा से रवाना किया गया. साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.
शुरूआती जानकारी के अनुसार सोमबार सुबह यात्रियों से खचाखच भरी बस रामनगर से रानखेत की तरफ जा रही थी तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ने से वो हादसे का शिकार हो गई. वहीं बचाव दल लगातार रेस्क्यू का काम कर रहे हैं.
दरअसल त्योहार खत्म होने के बाद प्रवासियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी वजह से दिल्ली, देहरादून व गुरुग्राम समेत दूसरी जगहों से बसें यात्रियों से खचाखच भरकर चल रही है. अचानक संख्या में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को भी थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि स्थिती को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं.
हिन्दुस्थान समाचार