शिमला: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी को प्रदेश सरकर ने डीजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो के पद पर तैनाती दी है. आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी अभी हाल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वह आईटीबीपी में आईजी के पद पर तैनात थे. वह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
उधर, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो का जिम्मा सम्भाल रही आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी को एडीजी होमगार्ड, सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विसेस के पद पर नियुक्ति मिली है. इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी हुई है.
राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जा चुके हैं अशोक तिवारी
आईपीएस अशोक तिवारी प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक से नवाजे जा चुके हैं. उन्होंने सीबीआई में प्रतिनियुक्ति के दौरान तिवारी ने भंवरी देवी हत्याकांड, दारा सिंह एनकाउंटर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के घोटाले जैसे बहुचर्चित मामलों की जांच की है. आईबी में तैनाती के दौरान उन्होंने आतंक रोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई थी. पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के कार्यकाल में अशोक तिवारी एचआरटीसी के एमडी भी रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार