कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में एक दुखद पैराग्लाइडिंग हादसे में चेक गणराज्य की एक विदेशी महिला पर्यटक की मौत हो गई है. घटना मढ़ी के पास शुक्रवार को हुई जब महिला पर्यटक ने पैराग्लाइडर से उड़ान भरी लेकिन उड़ान के तुरंत बाद पैराग्लाइडर पहाड़ी से टकरा गया.
हादसे में महिला पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने जानकारी दी कि मृतक महिला का नाम डीटा मिसुरकोवा था, जो अपने साथियों के साथ मनाली घूमने आई थी. उन्होंने मढ़ी से अपने साथियों के साथ उड़ान भरी थी लेकिन हादसे में उनकी जान चली गई.
हिन्दुस्थान समाचार