शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक महीने से वर्षा न होने से शुष्क ठंड पड़ रही है. आगामी एक हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 7 नवम्बर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है. इस दौरान दिन का पारा सामान्य बना रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रातें सर्द होंगी. राज्य के जनजातीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में न्यूनतम पारा लगातार गिर रहा है. लाहौल-स्पीति में तो पिछले कई दिनों से पारा माइनस में बना हुआ है. मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ रही है. सोलन और सुंदरनगर की रातें हिल्स स्टेशन शिमला से ज्यादा ठंडी हैं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है. जबकि सोलन में न्यूनतम पारा 10 डिग्री और सुंदरनगर में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. लाहौल-स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा -2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसी जिला के कुकुमसेरी में पारा 1.2 डिग्री, समधो में 5.1 डिग्री, केलंग में 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दूसरे जनजातीय जिला किन्नौर की बात करें तो यहां के कल्पा में 5 और रिकांगपिओ में 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य प्रमुख शहरों के तापमान पर नजर डालें तो मनाली में 6.8 डिग्री, भुंतर में 8 डिग्री, कुफ़री में 10.6 डिग्री, नारकंडा में 8.8 डिग्री, सराहन में 9 डिग्री, सैंज में 9.7 डिग्री और बजुआरा में 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बीते 24 घण्टे में राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट आई वहीं औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
हिन्दुस्थान समाचार