नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि दस्तावेजों में हेमंत सोरेन की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलवार है. उसने झारखंड मुक्ति मोर्चा को भ्रष्टाचार का पर्याय बताया.
शुक्रवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि झामुमो का मतलब झोल, मुस्लिम तुष्टिकरण और माफिया है. भ्रष्टाचार के नए मानक तय करने वाली झारखंड सरकार अब हलफनामे में भी भ्रष्टाचार कर रही है. हेमंत सोरेन ने पिछले 5 सालों में 7 साल इसी तरह उन्होंने भ्रष्टाचार और घोटाले किए.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप और “शपथ पत्र भ्रष्टाचार” से पता चलता है कि झामुमो सरकार ने किस तरह से लोगों को लूटा है.
हिन्दुस्थान समाचार