Bibek Debroy Passed Away: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री एवं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय (69) का शुक्रवार को निधन हो गया. देबरॉय ने देश की आर्थिक नीतियों को आकार देने में मुख्य भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर देबरॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं डॉ. देबरॉय को उनकी अंतर्दृष्टि और अकादमिक चर्चा के प्रति उनके जुनून को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’
बिबेक देबरॉय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. वे वित्त मंत्रालय की अमृतकाल के लिए बुनियादी ढांचे के वर्गीकरण और वित्तपोषण ढांचे की विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष भी थे. देबरॉय भारत साल 2015 से 2019 तक सरकार के थिंक टैक नीति आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. उन्हें साल 2015 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार