धर्मशाला: कांगड़ा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों से दो पिस्टल बरामद की हैं. कांगड़ा पुलिस ने इन दोनों लोगों को कांगड़ा बस स्टैंड से हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. यह दोनों दिल्ली से वॉल्वो बस में कांगड़ा पंहुचे थे. हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपितों में से एक कांगड़ा जिला के शाहपुर तहसील के चडी निवासी है जबकि दूसरा पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. आरोपितों से दो पिस्टल बरामद हुई हैं हालांकि यह दोनों ही खाली थी. पुलिस को फिलहाल कोई भी रौंद इस दौरान नही मिले हैं. मैगजीन पूरी तरह खाली थी.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर दिल्ली से कांगड़ा की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पुराना कांगड़ा के पास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान रविवार पूरी रात कांगड़ा की तरफ आने जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गई. इसके बाद, कांगड़ा बस स्टैंड पर दिल्ली से आने वाली वोल्वो बसों से उतरने वाले यात्रियों से पूछताछ की गई, जिसमें दो व्यक्ति जिनके पास पिठू बैग थे, संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए.
पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियों की चैकिंग की तो उनसे दो पिस्टल (पिस्तौल) खाली मैगजीन सहित बरामद हुए. इस संदर्भ में पुलिस थाना कांगड़ा में दोनों के विरुद्ध धारा 25 व 27 आयुध अधिनियम-1959 के तहत पंजीकृत किया गया है.
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपितों की पहचान सुंशात कुमार सुपुत्र श्याम कुमार निवासी चडी, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा और अजयदीप सिंह सुपुत्र शमशेर सिंह, निवासी जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई है. मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके उनके सही ठिकानों सहित यह हथियार कहां से लाये गए और किसको देने जा रहे थे, का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा पुलिस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही में लगातार प्रयासरत है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कांगड़ा: CM सुक्खू ने टांडा मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर लेवल-दो का किया उद्घाटन