नई दिल्ली: सांसद पप्पू यादव ने बिहार के डीजीपी से एक धमकी मामले में शिकायत की है. पप्पू यादव ने जब से लॉरेंस बिश्नोई मामले में अपना बयान दिया है तब से कई तरह के टारगेट उनपर किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पप्पू समर्थक और विश्नोई समर्थक वाली स्थिति हो गई है.
मलेशिया से संचालित गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के सदस्य मयंक सिंह ने पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. यह धमकी भी काफी वायरल हो रहा है .
मयंक सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर चेतावनी दी है.फेसबुक पोस्ट में मयंक सिंह ने लिखा कि” पप्पू यादव को अपनी सीमाओं में रहकर राजनीति करनी चाहिए.” टीआरपी बढ़ाने के लिए बिश्नोई के खिलाफ बयानबाजी करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, मयंक सिंह वर्तमान में मलेशिया से अपनी आपराधिक गतिविधियां चला रहा है. उसका संबंध जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू के गिरोह से है, जो जेल से ही अपने गिरोह का संचालन कर रहा है.
गौरतलब है कि पप्पू यादव पिछले कुछ दिनों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सबक सिखाने की बात कर रहे थे, जिसके बाद यह धमकी भरा पोस्ट सामने आया है.
एक प्रेस वार्ता के दौरान बिश्नोई मामले पर सवाल पूछते ही एक पत्रकार पर सांसद पप्पू यादव भड़क भी गए थे .
हिन्दुस्थान समाचार