शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिलों के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के उच्च पर्वतीय स्थानों पर आगामी 29 अक्टूबर को बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा और शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा. आगामी 2 नवंबर तक प्रदेश के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ रहेगा. अक्टूबर महीने में हिमाचल में न के बराबर बारिश-बर्फबारी हुई है. इस महीने सामान्य से 97% कम वर्षा हुई है. बादलों के न बरसने से गेहूं सहित अन्य फसलों की बिजाई के कार्य में विलंब हो रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी सप्ताह राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. जबकि अन्य दिनों में इन इलाकों में मौसम साफ रहेगा.
लाहौल-स्पीति का पारा शून्य के नीचे, ताबो सबसे ठंडा स्थल
राज्य में शुष्क मौसम की वजह से दिन में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मैदानी व निचले जिलों में दिन का पारा 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से रात में ठंड बढ़ रही है. जनजातीय क्षेत्रों में पारा शून्य के नीचे बना हुआ है. रविवार को लाहौल-स्पीति जिला का ताबो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी में 1.4 डिग्री, केलांग में 3.7 डिग्री, समधो में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरे जनजातीय जिला किन्नौर की बात करें तो कल्पा में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री व रिकांगपिओ में 9.9 डिग्री सेल्यिस रहा. विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में भी भीषण ठंड पड़ रही है और यहां पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. जबकि पर्यटन स्थल व राजधानी शिमला की रातें मैदानी इलाकों से गर्म हैं.
शिमला की तुलना में मैदानी जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, व ऊना में ज्यादा ठंड है. शिमला में रविवार को रात का पारा 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सुंदरनगर में 9.7 डिगी, भुंतर में 8.4 डिग्री, धर्मशाला में 14.5 डिग्री, उना में 11.8 डिग्री, पालमपुर में 11 डिग्री, नाहन में 18 डिग्री, सोलन में 9.5 डिग्री, कांगड़ा में 13.4 डिग्री, मंडी में 13.1 डिग्री, बिलासपुर में 13.7 डिग्री, हमीरपुर में 13.4 डिग्री, चंबा में 11.7 डिग्री, डलहौजी में 16.4 डिग्री, कुफरी में 12.7 डिग्री, नारकंडा में 10.5 डिग्री, भरमौर में 12.5 डिग्री, धौलाकूआं में 17.3 डिग्री, बरठीं में 11.9 डिग्री, कसौली में 15.2 डिग्री, पांवटा साहिब में 20 डिग्री, सराहन में 9 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 16 डिग्री, मशोबरा में 12.8 डिग्री, नेरी में 17.8 डिग्री, सैंज में 10.1 डिग्री और बजुआरा में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘CM आर्थिक संकट का रोना रोकर जनता को असल मुद्दों से दूर रखते’, जयराम ठाकुर ने साधा निशाना