धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध चित्रकार कमल कुमार ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए स्क्रैप सामग्री से चमचमाता हेलिकॉप्टर तैयार कर डाला. चित्रकार कमल कुमार ने अपने चित्रकला के शौंक को एक कदम आगे बढ़ाते हुए हस्तशिल्प में भी अपनी महारत्त का लोहा मनवाया है.
गौरतलब है कि कमल कुमार एनएसजी में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला के साथ लगती खड़ानाल पंचायत के निवासी हैं. बतौर चित्रकार इससे पूर्व भी उन्होंने कई बड़ी हस्तियों के चित्र बनाकर उन्हें खुद भेंट भी किये हैं. कमल ने देश की राष्ट्रीय द्रौपदी मुर्मू सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कि अन्य बड़ी हस्तियों के हू-ब-हू चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. लेकिन इस बार उन्होंने इससे भी आगे निकलते हुए स्क्रैप मैटीरियल से हेलीकॉप्टर बना डाला. उनकी इस कृति को देखने के लिए लोगों में होड़ है.
कमल ने अपने इस हेलीकॉप्टर का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें स्क्रैप मैटीरियल को जोड़ते हुए हेलिकॉप्टर तैयार करने की पूरी फिल्म बनाई गई है. कमल की इस कृति को देखने वाले सभी लोग जमकर तारीफ कर हैं.
हिन्दुस्थान समाचार ये भी पढ़ें: मंडी में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता शुरू, 13 टीमें ले रहीं भाग