शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार सांय नई दिल्ली के द्वारका में निर्माणाधीन हिमाचल निकेतन का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को इसका निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए.
आज नई दिल्ली में निर्माणाधीन 'हिमाचल निकेतन' का निरीक्षण किया, जो हिमाचल के गौरव, संस्कृति और परंपरा को समर्पित है।
इस भवन के निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/qPcwSn2HSs
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 25, 2024
उन्होंने कहा कि हिमाचल निकेतन के निर्माण से हिमाचलवासियों को विभिन्न कार्यों के लिए राजधानी में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके बनने से विशेषकर विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. इस पांच मंजिला भवन का निर्माण 57.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली तक मौसम रहेगा साफ, जानिए लेटस्ट वेदर अपडेट