शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम का दौर जारी है. पिछले एक महीने से राज्य में बादल नहीं बरसे हैं. आगामी एक हफ्ते भी मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 अक्टूबर तक राज्य में कहीं भी बारिश-बर्फबारी नहीं होगी. दिवाली का त्यौहार भी 31 को ही है. ऐसे में दिवाली के जश्न में मौसम खलल नहीं डालेगा. शुष्क मौसम के कारण राज्य के औसतन अधिकतम व न्यूनतम तापमान में खास गिरावट नहीं आएगी. हालांकि जनजातीय इलाकों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में पारे के लुढ़कने के आसार हैं.
लाहौल-स्पीति में पिछले कुछ दिनों से रात का पारा जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है और यहां प्राकृतिक जलस्रोतों, नदी-नालों व झरनों का पानी जमना शुरू हो गया है. शुक्रवार को लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -1.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और यह सबसे ठंडा स्थल रहा. लाहौल-स्पीति के ही कुकुमसेरी में पारा 1.1 डिग्री, केलंग में 1.9 डिग्री और समधो में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा. किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री और रिकांगपिओ में 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वहीं हिल्स क्वीन शिमला की रातें मैदानी इलाकों से गर्म बनी हुई हैं. शिमला में न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. मैदानी इलाकों में शिमला से ज्यादा ठंड है. ऊना में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, सुंदरनगर में 9.9 डिग्री, सोलन में 10, कांगड़ा व पालमपुर में 11.5 डिग्री, मंडी में 12.7 डिग्री, बिलासपुर में 13.2 डिग्री, हमीरपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य शहरों की बात करें तो चंबा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, डलहौजी में 16.3 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 14.8 डिग्री, कुफरी में 12.1 डिग्री, नारकंडा में 9.8 डिग्री भरमौर में 11.1 डिग्री,कसौली में 16.9 डिग्री और पांवटा साहिब में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के मैदानी हिस्सों में सुबह व शाम में ठिठुरन बढ़ गई है और लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. पर्यटन स्थलों डल्हौजी, चायल, शिमला और मनाली में दिन में भी पर्यटक व स्थानीय लोग गर्म कपडों में देखे जा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुक्खू का हिमाचल के डॉक्टरों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी पूरी सैलरी