शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार काे नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस अवसर मुख्यमंत्री सुक्खू ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया.
आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री @rajnathsingh जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। pic.twitter.com/9lgoiwm7ck
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 25, 2024
मुख्यमंत्री ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के साथ-साथ इन क्षेत्रों में सड़क अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि बेहतर सड़क नेटवर्क से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय विकास भी संभव होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुक्खू ने गुलमर्ग आतंकवादी हमले पर जताया शोक, पोस्ट लिख कही ये बात