मला: जम्मू-कश्मीर के में गुलमर्ग में हुए एक आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के दो वीर जवानों का बलिदान हुआ है. इस हमले में दो पोर्टरों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी. यह घटना देश के लिए एक गहरा आघात है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “यह समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. शहीदों की शहादत को न केवल हम याद करेंगे, बल्कि उनके बलिदान को भी हमेशा संजोकर रखेंगे.”
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में दो वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। उनके साथ दो पोर्टरों ने भी अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारों को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।
शोकाकुल…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 25, 2024
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं के लिए शांति और उनके परिवारों को दुख सहने की असीम शक्ति की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल को PMGSY-4 में मिलेंगे 4 हजार करोड़ रुपये: विक्रमादित्य सिंह