शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरुवार काे नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दाैरान उन्हाेंने केन्द्रीय मंत्री के साथ प्रदेश की विभिन्न सड़कों, पुलों और रज्जूमार्ग परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से प्रदेश को उदार वित्तीय सहायता और सहयोग का आग्रह किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कें आवागमन का मुख्य साधन हैं. प्रदेश के समग्र विकास और पर्यटकों की सुविधा के लिए सड़कों को सुदृढ़ करना आवश्यक है. सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री को राज्य की चार नई सड़क परियोजनाओं के निर्माण का प्रस्ताव दिया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुरोध किया कि प्रदेश में सुरंगों के निर्माण की संभावनाओं की तलाशा जाए, जिससे सड़कों के रख-रखाव की लागत में कमी आएगी. उन्होंने सोलन-परवाणू सड़क मार्ग के रिएलाइनमेंट की समीक्षा और दुर्घटना संभावित स्थानों पर नई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर विचार करने का आग्रह किया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग के शेष हिस्सों को चार लेन बनाने की भी मांग की. इस माैके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार को हरसम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया.
हिन्दुस्थान समाचार