मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुक्खू सरकार स्वास्थ्य विभाग को सम्पूर्ण पतन की ओर ले जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. ठाकुर ने चेतावनी दी कि इस सरकार की नाकामी और तानाशाही के कारण हिमाचल प्रदेश को 63 विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी का सामना करना पड़ेगा, जिसका नुकसान आने वाले समय में प्रदेश को होगा.
उन्होंने बताया कि केवल स्टाइपेंड न देने के कारण नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने हिमाचल प्रदेश में एमबीबीएस के बाद की जाने वाली डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की डिग्री पर रोक लगा दी है. ठाकुर का कहना है कि यह रोक सरकार की तानाशाही के कारण लगी है, क्योंकि सरकार ने डीएनबी कर रहे मेडिकल छात्रों को निर्धारित स्टाइपेंड नहीं दिया था.
उन्होंने बताया कि डीएनबी कर रहे छात्रों ने इस संबंध में एनबीईएमएस को पत्र लिखा था, जिसके बाद एनबीईएमएस ने हिमाचल सरकार से जवाब मांगा था, लेकिन बार-बार पत्र लिखे जाने के बावजूद सरकार संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई. ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति मीडिया में हर दिन उजागर हो रही है, जिसमें आईजीएमसी जैसे प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में सामान्य जांच के लिए किटें भी उपलब्ध नहीं हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों का एनपीए रोका गया है और मरीजों को मिलने वाली कई सुविधाएं छीन ली गई हैं. सरकार ने हिमकेयर के तहत लाखों लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज पर पाबंदी लगा दी है, जिसके कारण लोग इलाज के लिए कर्ज लेने को मजबूर हैं.
इसके अलावा, जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेशभर से खबरें आ रही हैं कि सरकार ने राशन और खाद्य तेल में घटतौली की है. उन्होंने कहा कि 900 ग्राम के पैक में केवल 550 ग्राम तेल मिल रहा है, जिससे यह साबित होता है कि सरकार लोगों के हक में कटौती कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को थुनाग में भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत भाजपा मंडल सराज की समीक्षा बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सभी पार्टी सदस्यों से आग्रह किया कि इस अभियान की सफलता हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करें. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की सराहना की, जिन्होंने निर्धारित लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाने में सफलता पाई और सभी को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए जनता का समर्थन मिल रहा है, जो दर्शाता है कि लोग भाजपा की नीतियों को पसंद कर रहे हैं. इस मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री भीष्म ठाकुर, टिक्कम राम, और भाजपा नेता कमल राणा भी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार