नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के कजान शहर में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इससे पूर्व उन्होंने विस्तारित ब्रिक्स संगठन के नेताओं के सामूहिक फोटो सेशन में भाग लिया.
#WATCH रूस: BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने कज़ान एक्सपो सेंटर में ग्रुप फोटो के पोज दिया।
(वीडियो: होस्ट ब्रॉडकास्टर वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/rZCKPnQ76k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फोटो साझा करते हुए कहा कि एक समावेशी और बहुध्रुवीय दुनिया के लिए एकसाथ मजबूत और एकजुट ब्रिक्स, ब्रिक्स के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. नेताओं ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में विस्तारित ब्रिक्स परिवार की पहली तस्वीर खिंचवाई.
Stronger and united together for an inclusive and a multipolar world.
A historic moment for the BRICS as the leaders take the first photo of the expanded BRICS family at the XVI BRICS Summit.
#BRICS2024 pic.twitter.com/thBRALVs6y— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 23, 2024
उल्लेखनीय है 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इस संगठन के प्रारंभिक पांच सदस्य देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के अलावा चार नए सदस्य देश ईरान, यूएई, इथोपिया और मिस्र भी शामिल हुए हैं. वहीं सउदी अरब को संगठन की सदस्यता मिलने के बाद भी वह आधिकारिक रूप से इसमें शामिल नहीं हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार
ये भी पढ़ें: जल्द ही शुरु होगी भारत की पहली शूटिंग लीग, NRAI ने की घोषणा