नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज केरल की वायनाड सीट से लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. उन्हाेंने अपनी मां व सांसद (राज्यसभा) सोनिया गांधी, अपने भाई और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पति रावर्ट वाड्रा, पुत्र रेहान वाड्रा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले ये सभी नेता एक रोड शो में शामिल हुए.
#WATCH | Kerala: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra files her nomination for Wayanad parliamentary by-election, in the presence of CPP Chairperson Sonia Gandhi, Congress President Mallikarjun Kharge, Leader of Opposition Rahul Gandhi and Congress general secretary KC… pic.twitter.com/ykU6ljJkrm
— ANI (@ANI) October 23, 2024
रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘‘पिछले 35 सालों से मैं विभिन्न चुनावों में पार्टी के लिए और किसी न किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करती रही हूं. यह पहली बार है जब मैं अपने लिए समर्थन की मांग कर रही हूं.’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी आभार जताया कि उन्होंने उन्हें वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया.
#WATCH वायनाड, केरल: कांग्रेस महासचिव और वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही… pic.twitter.com/xAWCfOfCpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
प्रियंका गांधी 22 अक्टूबर की रात को ही अपनी माता सोनिया गांधी मैसूर पहुंची थीं, जहां एयरपोर्ट पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उनका स्वागत किया था. इसके बाद वे दोनों सड़क के रास्ते से वायनाड (केरल) पहुंचीं. जहां आज उन्होंने नामांकन दाखिल किया. लंबे समय से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनावी राजनीति में भाग ले रही हैं.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से राहुल गांधी को दूसरी बार जीत मिली थी. इस बार राहुल को वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर भी जीत मिली, जोकि उनकी माता सोनिया गांधी की पारिवारिक सीट कही जाती है. उत्तर प्रदेश के महत्व देखते हुए राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ थी और तभी साफ कर दिया था कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य यहां से प्रतिनिधित्व करेगा. इसी के चलते वायनाड सीट पर अब उप चुनाव हाे रहे हैं. पिछली बार यहां से राहुल गांधी ने कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी के के सुरेंद्रन को हराया था. राहुल को कुल 6,47,445 वोट मिले थे. उन्हें 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत मिली थी. दूसरे स्थान पर एनी राजा रही थीं.
वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे. भाजपा ने यहां प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को टिकट दिया है. नाव्या कोझिकोड नगर निगम में दो बार की पार्षद और म्युनिसिपल हाउस में भाजपा पार्षद दल की नेता हैं. वे भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं. नव्या हरिदास अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. वहीं सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को यहां से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पराली जलाने से रोकने में पंजाब व हरियाणा विफल, सीएक्यूएम का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, SC ने लगाई फटकार