मंडी: मंडी जिला के उपमंडल कोटली के सिकणमट गांव के निवासी संजय पटियाल को भारतीय सेना में कर्नल के पद पर पदोन्नति के लिए अनुमोदित किया गया है. वर्तमान में वे महाराष्ट्र के प्रमुख सैनिक स्कूल चंद्रपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर उप प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं.
संजय पटियाल ने दिसंबर 2007 में तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम 104 के माध्यम से भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था. हाल ही में एसबी-3 चयन बोर्ड द्वारा उनकी कर्नल के पद पर पदोन्नति के लिए संस्तुति की गई है.
अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण संजय पटियाल ने इस महान उपलब्धि को हासिल किया है, जिससे उन्होंने अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपने पिता, सेवानिवृत्त सूबेदार डी आर पटियाल से प्रेरणा लेते हुए सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना संजोया था.
पिछले 17 वर्षों में संजय पटियाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षक, सेना मुख्यालय में स्टाफ अधिकारी, भारत-चीन सीमा पर चीनी अनुवादक और दुभाषिया के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर सेना प्रमुख प्रशस्ति पत्र से भी नवाजा गया था.
संजय की इस उपलब्धि पर न केवल तुंगल क्षेत्र बल्कि पूरे मंडी जिला के लिए गर्व का विषय है. उनके माता-पिता को उनके सुपुत्र की इस सफलता के लिए लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं और उनके घर व गांव में जश्न का माहौल है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ठंड का दौर जारी, कई शहरों के तापमान में आई गिरावट, जानें लेटस्ट अपडेट