मंडी: मंडी शहर की चिकित्सा क्षेत्र में प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. नीना कपूर को दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों में शामिल किया गया है. अमेरिका में रहने वाली डॉ. कपूर की गिनती वहां के दो प्रमुख चिकित्सकों में होती है.
हाल ही में अपने मंडी प्रवास के दौरान डॉ. नीना कपूर ने भारतीय पहनावे और मंडयाली बोली के प्रति अपने लगाव को साझा किया. वह हंसकर कहती हैं कि वह मिलने वालों से हिंदी के बजाय मंडयाली में बातचीत करना पसंद करती हैं.
डॉ. कपूर का मानवीय पक्ष भी अद्वितीय है. एक बार एक 14 वर्षीय कैंसर पीड़ित लड़की की कीमोथेरेपी से पहले उसकी चिंता को समझते हुए, उन्होंने अपने लंबे बाल काटकर उसे आत्मबल प्रदान किया. यह कार्य न केवल उस लड़की के लिए प्रेरणा बना, बल्कि उसके इलाज में भी सफलता दिलाई.
मंडी के समखेतर मुहल्ले से आने वाली डॉ. नीना कपूर ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई की और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गईं. वहां उन्होंने बाल चिकित्सा में विशेषज्ञता हासिल की लेकिन रक्त और मज्जा प्रत्यारोपण के क्षेत्र में शोध करने का निर्णय लिया. उनके अनुसंधान का विषय “हेप्लोडेंटिकल ट्रांसप्लांटेशन” है, जिसमें मरीज की अस्वस्थ कोशिकाओं को बदलने के लिए आधे-मिलान वाले डोनर से स्वस्थ रक्त बनाने वाली कोशिकाओं का उपयोग किया जाता है.
डॉ. नीना कपूर के सम्मान में नगर निगम मंडी में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने उन्हें शॉल और पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया. समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा, इंटैक के संयोजक नरेश मलहोत्रा और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
डॉ. नीना कपूर की यह उपलब्धि मंडी के लिए गर्व का विषय है और उनकी यात्रा सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
हिन्दुस्थान समाचार